देश

national

तरावीह की नमाज़ में कुरआन पाक का पहला दौर मुकम्मल

Wednesday, April 5, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

बांगरमऊ उन्नाव 5 अप्रैल 2023 ।। नगर के मोहल्ला मस्तू टोला स्थित मस्जिद मौलवी शहबाज़ अली में मंगलवार की रात को तरावीह की नमाज़ में कुरआन पाक का पहला दौर शहर क़ाज़ी सैय्यद ज़ियाउल आरफ़ीन साहब व हाफ़िज़ हैदर अली की जेरे निगरानी में हाफ़िज़ अनस क़मर द्वारा मुकम्मल किया गया। इस मौके पर रमज़ान की फ़ज़ीलत बयान करने के साथ ही साथ रोज़ा और नमाज़ पर भी खिताब किया गया। इस मौके पर मौलाना फ़ैसल, हाफ़िज़ अनस क़मर ने क़ुरआन और रमज़ान की फ़ज़ीलत बयान की।  इस मौके पर नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के पूर्व चेयरमैन इज़हार खाँ गुड्डू, हाफ़िज़ फिरोज़, शहंशाह खाँ, जुबैर खां,अक़ील खाँ, मुईन अंसारी, मुफीस वारसी, सैय्यद सिराजुल आरफ़ीन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रोग्राम के आखिर में शहर क़ाज़ी सैय्यद ज़ियाउल आरफ़ीन द्वारा मुल्क में अमन-चैन खुशहाली और तरक्की की दुआएं मांगी गई।।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'