मोहम्मद जमाल
आज जनपद उन्नाव के नगर पंचायत गंज मुरादाबाद में मोटर साइकिल एवं चार पहिया और भी कई प्रकार की गाड़ियों को रोकर उनकी तलाशी अभियान के तहत चेक किया गया और कम स्पीड में गाड़ी चलाने को कहा गया इसी क्रम में बाइक सवारों को हेलमेट लगाने की और गाड़ी चलाते समय फोन पर बात न करने की सलाह दी गई अन्यथा यातायात के सभी पालनो का पालन करने की सलाह दी गई चौकी प्रभारी गंजमुरादाबाद दीपक कुमार पुलिस स्टॉप के साथ सतर्क गाड़ी को हेलमेट लगाकर चलाने के लिए और फोन पर बात कर करके गाड़ी ना चलाएं फिर मना किया गया और गाड़ी नशे में नौ चलाने के लिए जागरुक किया