देश

national

रिसाला मंदिर की जमीन फिर सुर्खियों में,व्यायामशाला संचालन को लेकर उपजा विवाद

Wednesday, April 5, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने पहुंचे दोनों पक्ष

ललितपुर। शहर के मोहल्ला आजादपुरा स्थित रिशाला मंदिर का प्रांगण एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। मंदिर परिसर की जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कहते हुये परिसर में संचालित हो रही व्यायामशाला को लेकर आपत्ति व्यक्त की है, तो वहीं मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं व व्यायामशाला के कार्यकर्ताओं ने भी इस जमीन पर माफियाओं की नजर पडऩे और सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द करने की साजिश करार देते हुये निष्पक्ष कार्यवाही की गुहार लगायी है। अब पूरा मामला जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचा है। रायकवार समाज की पूजा कश्यप ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि श्री श्री 1008 रिशाला हनुमान जी महाराज मंदिर पर पिछले छह माह से जिम व अखाड़े का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने इसका विरोध जताते हुये व्यायामशाला को बंद कराने की मांग डीएम से की है। उन्होंने बताया कि मामला उच्च न्यायालय एवं एसडीएम न्यायालय में 146 की कार्यवाही के लिए वर्तमान में चल रहा है। शिकायती पत्र पर पूजा कश्यप, लाखन सिंह, पंकज, संग्राम सिंह, पंकज रजक, रामसेवक आदि के हस्ताक्षर अंकित हैं। वहीं दूसरी ओर श्री श्री 1008 रिसाला मंदिर द्वारा संचालित श्री संकट मोचन व्यायामशाला आजादपुरा के कार्यकर्ताओं ने आधा सैकड़ा से अधिक की संख्या में लामबंद होकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि मंदिर पर कई वर्षों से व्यायाशाला का संचालन करते चले आ रहे हैं। बताया कि उक्त व्यायामशाला श्रीराम नवमीं व श्रीहनुमान जयन्ती महोत्सव में प्रतिवर्ष प्रतिभाग करती है। इसके अलावा व्यायाशाला में नन्हें मुन्हे बच्चे मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए लाठी, लेजम, हजारा इत्यादि चलाने का अभ्यास करते हैं। कार्यकर्ताओं ने बताया कि उक्त सम्पत्ति रिसाला मंदिर स्थित श्रीहनुमान लला की सम्पत्ति है। नियमानुसार सरकारी सम्पत्ति है, उक्त सम्पत्ति बेशकीमती होने पर कई माफियाओं द्वारा नजर रखी जा रही है। आरोप लगाया कि इस सम्पत्ति को साजिश करते हुये हड़पने का प्रयास लम्बे समय से किया जा रहा है। यहां कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विपक्षी द्वारा अपराह्न में आकर व्यायामशाला में रखा सामान फेंकते हुये वहां मौजूद बच्चों को झूठे मुकद्दमों में फंसाने की धमकी दी गयी। बताया कि व्यायामशाला के बच्चे काफी भयभीत हैं और 6 अप्रैल को श्रीहनुमान जयन्ती महोत्सव की तैयारियां भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच करायी जाकर कार्यवाही की मांग उठायी है। शिकायती पत्र पर मनोज कुशवाहा, पुनीत कुमार सेन, नरेन्द्र कुमार, मन्जू कुशवाहा, निशी कुशवाहा, रिमा, काजल, अलका पाटकार, साक्षी, मोनिका प्रजापति, नरेन्द्र प्रजापति, सोनू पाल, अजय कुशवाहा, गंगा कुशवाहा, हिमांशी, आस्था याज्ञिक, कल्पना पाटकार आदि के हस्ताक्षर अंकित बताये गये हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'