मोहम्मद जमाल
हसनगंज:बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद क्षेत्र के कई छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर परिवार और विद्यालय का मान बढ़ाया।जिसमे धौरा पीकेपीएस एकेडमी की इंटर की छात्रा अंजली यादव पुत्री मुकेश कुमार ने 91.1 प्रतिशत अंकप्रात किया।तथा हाई स्कूल की छात्रा छाया यादव पुत्री शैलेंद्र ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त का परिवार का सम्मान बढ़ाए।रिजल्ट देख विद्यालय की प्रधान शिक्षिका अंजू सिंह ने बच्चो को बधाई देकर शुभकामनाएं दी।शिक्षिका अंजू सिंह ने बताया कि बच्चों की लगन,मेहनत के साथ साथ शिक्षको और अभिवावको के योगदान से रिजल्ट अच्छा आया है।