देश

national

सपा प्रत्याशी ने जानी वार्डों की जमीनी हकीकत

Tuesday, April 25, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन

ललितपुर। नगर पालिका परिषद के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी अरूणा हरीबाबू शर्मा का शहर के विभिन्न वार्डों में मंगलवार को भी जनसंपर्क सघन जारी रहा। मंगलवार को सर्वप्रथम सिद्धपीठ चण्डी माता मंदिर में जाकर मां भगवती का आशीर्वाद ग्रहण करने के बाद जनसंपर्क शुरू किया। इस दौरान उन्होंने गांधीनगर, नई बस्ती में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क करने जनता के बीच पहुंची अरूणा शर्मा को आमजन ने हाथों-हाथ लेते हुये फूलमालाओं से लाद दिया। वहीं दूसरी ओर लोगों ने वार्ड के ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। आमजन ने कहा कि जो प्रत्याशी वार्डों की समस्याओं को दूर करे, सबसे ज्यादा नालियों का निर्माण सफाई कार्य और पानी न मिलना है को दूर करेगा, उस को वोट देंगे। जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, हरिबाबू शर्मा, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, नेपाल यादव, रामदास श्रोतीय, रामप्रताप सिंह, शत्रुघन यादव, विजय यादव, अनुराग खरे, गौरव विश्वकर्मा, आरिफ कुरैशी, नरेंद्र राजपूत, हृदेश मुखिया, कैफी पठान, आधार यादव, शैलेन्द्र यादव शांतिनगर, बिट्टू यादव, नवल घावरी, अमीर अन्ना, शिवांश शर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'