इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। नगर पालिका परिषद में वार्ड स्तर पर चुनाव ने पकड़ा जोर तालाबपुरा वार्ड नंबर 20 और 21 में कांग्रेसजनों ने घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए वोट मांगे। कांग्रेसियों ने जनता को भरोसा दिलाया कि शहर की नालियों को ठीक एवं स्वच्छ बनायेंगे और शहर में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। एवं शिक्षा व स्वास्थ्य ब्यवस्था को ठीक किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी निधि दुबे ने कहा कि शहर की जनता सड़क बिजली पानी की समस्याओं से जूझ रही है शहर की सड़कें अपनी दर्दशा पर आंसू बहा रही है, चारों ओर से धूल उड़ रही है, नालियों से बदबू आ रही है, पिछले जनप्रतिनिधियों ने विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया है। इसलिए जनता कांग्रेस को वोट देना चाहती है निधि दुबे को शहर के भाई बहनों ने भरोसा दिया और जगह-जगह स्वागत किया। निधि दुबे ने जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी वार्ड स्तर पर पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ रही है, और अगर जनता ने आशीर्वाद दिया तो शहर में विकास की गंगा बहा देंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बलवन्त सिंह राजपूत, पूर्व सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह बंटी, उपाध्यक्ष पवन विश्वकर्मा, रामनरेश दुबे, अजय प्रताप तोमर, महासचिव असलम खान, वैभव जैन एड., नाती राजा, कुलदीप पाठक, मोहम्मद अशिफ एड, प्रेम शंकर गुप्ता, आशीष चौबे, छोटू चौबे, अर्चना देवी, पूनम देवी, नेहा, राहुल सेन आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।