देश

national

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थकों ने शहर में किया जनसंपर्क

Tuesday, April 25, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी सरला जैन के पक्ष में समर्थकों ने सदर विधायक रामरतन कुशवाहा व डा.राजकुमार जैन के नेतृत्व में जनसंपर्क किया। मोहल्ला आजादपुरा, लेंडिय़ापुरा और कटरा बाजार में जनसंपर्क करते हुये समर्थकों ने कहा कि ललितपुर शहर को लेकर बहुत कुछ विजन है। ललितपुर से किसी भी तरह से जुड़ी विभिन्न हस्तियों जो कि स्वतंत्रता सेनानी रहे हों या कि खेल जगत से जुड़े हों या लेखक, वैज्ञानिक, शिक्षाविद, आदि रहे हों के नाम पर नये विकसित होने बाले विभिन्न चौराहों के नाम पर रखे जायेंगे। कुछ मुहल्ले जिनमें आज भी मूलभूत सुविधाओं का आभाव है उन की समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता के स्तर पर निपटाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ललितपुर के विभिन्न मोहल्लों मे जल निकास की बहुत बड़ी समस्या है और जहाँ तहां जल भराव होता रहता है और मच्छर कीट पतंगे पनपते हैं, उसे दूर किया जायेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, जिला प्रभारी डा.अनिल यादव, पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, रामेश्वर प्रसाद, जगदीश सिंह एड., रमेश कुमार एड., बब्बू राजा, बंशीधर श्रीवास, महेश भैया, देवेंद्र गुरु, अनिल जैन, निखिल तिवारी, गौरव, गंधर्व लोधी, किरन सेन, बसंती, प्रमेंद्र सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, हरीओम, धर्मेंद्र गोस्वामी, पूर्व नपाध्यक्ष सुभाष जायसवाल, कौस्तुभ चौबे, नरेन्द्र कड़ंकी, नगराध्यक्ष मनीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'