देश

national

उन्नाव में पत्रकारों ने धूमधाम से मनाई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती

Saturday, April 15, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल
उन्नाव। राष्ट्रीय पत्रकार महासभा द्वारा बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। शहर के आजाद अस्पताल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों, विभिन्न क्षेत्रों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं व शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों उपस्थिति रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड नेता बलवंत सिंह ने की। मंच का संचालन राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के प्रदेश महासचिव सतीश कुमार बाजपेई भाईजी द्वारा किया गया।   कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। चिकित्सक कानपुर योगेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सभी पत्रकारों को आयोजन के लिए बधाई देते हुए उन्हें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों को बेहद ही सावधानी से कार्य करना चाहिए, ताकि वे सही व गलत का फैसला लें सकें।जनपद में शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षक कमलेश रावत ने कहा कि अंबेडकर जी विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता, अर्थशास्त्री, कानूनविद, राजनेता, समाज सुधारक और समस्त महिलाओं को बराबरी का अधिकार देने वाले थे। महारानी बाल चेतना विद्यालय घाटमपुर कला के प्रबंधक व समाजसेवी नरेंद्र प्रताप मास्टर ने अंबेडकर जी के विषय में बताते हुए कहा कि उनकी विचारधारा मानवता की भलाई के लिए थी। समाजवादी नेता अफजाल अहमद ने कहा कि अंबेडकर सिर्फ वाद नहीं है बल्कि एक विचारधारा है जो मानवीय मूल्यों पर आधारित है। अंबेडकर जी समतामूलक समाज की भलाई के लिए तत्पर रहते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कामरेड नेता बलवंत सिंह ने कहा कि इस पावन अवसर पर आयोजित समारोह‌ बेहद उत्साहित कर देने वाला है।‌ स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी को याद कर, हमें उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं में डॉक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र प्रताप मास्टर, कामरेड नेता बलवंत सिंह, सौरभ भारती, देशराज गौतम, इस्लामुद्दीन अब्बासी, थाना प्रभारी दही  राघवेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी प्रवीण पुंज, कामरेड नेता अखिलेश तिवारी, पड़री प्रधान दीपक त्रिवेदी, शिक्षक कमलेश रावत, कवियित्री प्रियंका शुक्ला, मंजू शर्मा, कवि लेखक कुमार दिनेश प्रियमन, हेमराज गौतम, सौरभ भारती, सत्येन्द्र पाण्डेय, अधिवक्ता आशीष शुक्ला, नाट्य कर्मी जब्बार अकरम आदि को अंबेडकर रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के डिप्टी चेयरमैन श्रवण कुमार पाण्डेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी। उन्होंने बताया कि ऐसे ‌कार्यक्रमों की लगातार आवश्यकता है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जैगम नकवी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नासिर अहमद खान, संगठन मंत्री मोहम्मद जमाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी हबीब अल्वी, प्रदेश महासचिव फैसल रहमान सफवी, प्रदेश महासचिव सतीश कुमार बाजपेई भाईजी, मण्डल अध्यक्ष महेश चंद्र गुप्ता, जिला अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव कानपुर, जिला अध्यक्ष आलोक अवस्थी उन्नाव, जिला सभापति अरुण कुमार राही जी, जिला सचिव कानपुर हबीबुर्रहमान, जिला उपाध्यक्ष अपर्णा राय, जिला उपाध्यक्ष आरिफ अली  शेख, जिला योजना समिति सचिव मोहम्मद सफीक, जिला संगठन मंत्री मोहन सोनी, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार, जिला सचिव अली इमाम जाफरी, जिला उपसचिव रानी खान, मोहित सैनी, राजा राजपूत, गौसिया खान, महेश राजपूत, मियागंज ब्लाक मीडिया प्रभारी अर्जुन तिवारी आदि बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'