देश

national

आयकर विभाग ने मुख्तार अंसारी पर कसा शिकंजा, गाजीपुर में 12.10 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त

Thursday, April 13, 2023

/ by Today Warta



गाजीपुर मुख्तार अंसारी की गाजीपुर में 12.10 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की गई है। माफिया  के खिलाफ आयकर की पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। ईडी ने भी पिछले साल अगस्त माह में मुख्तार और उसके करीबियों के ठिकानों पर छापे मारे थे।आयकर विभाग ने माफिया मुख्तार अंसारी की गाजीपुर स्थित 12.10 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को जब्त कर लिया है। राजधानी स्थित आयकर विभाग की इंवेस्टीगेशन विंग ने पहली बार बेनामी संपत्ति एक्ट में माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई की है। यह संपत्ति गाजीपुर जिले के कपूरपुर मौजा इलाके में स्थित है। इसकी वर्तमान बाजार कीमत 12.10 करोड़ रुपये है। इसे मुख्तार ने अपने करीबी रियल एस्टेट कारोबारी गणेश दत्त मिश्रा के नाम से खरीदा था।आयकर विभाग ने मुख्तार की गाजीपुर स्थित जिस बेनामी संपत्ति को जब्त किया है, उस पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने अनुरोध किया था। दरअसल, पुलिस ने भी माफिया और उसके करीबियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत इस भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की थी। पुलिस ने आयकर विभाग से की शिकायत में कहा था, कि मुख्तार ने गणेश दत्त मिश्रा और उनके पिता शिवशंकर मिश्रा के नाम से कई बेनामी संपत्तियां खरीदी हैं। आयकर विभाग ने जब इसकी जांच की तो पाया, कि गणेश दत्त मिश्रा ने 0.11748 हेक्टेयर और 0.254 हेक्टेयर भूमि सुषमा पत्नी बलदाऊ से खरीदी थी। हालांकि, सेल डीड में बतौर भुगतान दर्शाने के जिन चेकों का जिक्र किया गया था, वह कभी भुनाए ही नहीं गए थे। जांच में सामने आया कि ये भूमि मुख्तार अंसारी की थी, जिसे उसने गणेश मिश्रा के नाम करवा दिया था। बताते चलें कि ईडी ने भी पिछले साल अगस्त माह में मुख्तार और उसके करीबियों के ठिकानों पर छापे मारे थे। उस दौरान गणेश मिश्रा का आवास और कार्यालय भी खंगाला गया था। इस जमीन पर जल्द ही मुख्यालय से टीम जाकर भौतिक कब्जा लेगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'