देश

national

नैनी_जेल में अतीक़ के गुर्गों पर सख्ती अलग-अलग बैरकों में किया गया शिफ्ट

Tuesday, April 4, 2023

/ by Today Warta



लंबरदारों के जाने पर लगा प्रतिबंध, सुबह-शाम अधिकारी ले रहे हैं तलाशी

प्रयागराज माफिया अतीक_अहमद के गुर्गों पर #नैनी जेल प्रशासन द्वारा सख्ती बढ़ा दी गई है। अतीक के गुर्गो को चिह्नित कर उन्हें अलग-अलग बैरकों में शिफ्ट किया जा रहा है। गुर्गों पर निगरानी #सीसीटीवी कैमरे के साथ ही बंदी रक्षकों को भी लगाया गया है। जेल प्रशासन के साथ ही शासन स्तर पर अधिकारी भी इनकी गतिविधियों पर निगाह रखे हुए हैं।उमेश पाल हत्याकांड के बाद भी शासन अतीक अहमद गैंग को लेकर काफी सख्त रुख अपनाए हुए है। केंद्रीय कारागार नैनी के साथ बरेली जेल के साथ जहां-जहां गैंग के सदस्य है वहां पर लगातार छापेमारी सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है। जेल प्रशासन जेल के अंदर बंद अतीक के गुर्गों की बैरकों पर लंबरदारों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी के साथ ही पुराने बंदी रक्षकों को रोक लगाई गई है। शासन द्वारा लगातार निगरानी होने के कारण जेल प्रशासन काफी सर्तक हो गया है। माफिया अतीक के बेटे अली अहमद, मुख्तार के साले आतिफ रजा, सदाकत अली, दिनेश पासी, खान सौलत हनीफ, अरशद कटरा, नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, कैश अहमद, राकेश कुमार, फैज अहमद, अकबर, फुरकान सहित अन्य की बैरक की सुबह शाम तलाशी की जा रही है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के साथ ही जेल अधिकारी भी इनकी बैरकों की तलाशी कर रहे है। वहीं इनकी बैरकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के लिए बंदी रक्षकों को लगाया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'