देश

national

प्रयागराज के नैनी, बरेली और बांदा जेल के जेल अधीक्षक निलंबित; अतीक, अशरफ को वीआईपी सुविधाएं देने के आरोप

Tuesday, April 4, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज:  शासन ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए नैनी सेंट्रल जेल, बरेली जिला जेल और बांदा जेल के अधीक्षकों को निलंबित कर दिया है। तीनों पर जेल में बंद पूर्व विधायक माफिया अशरफ और अतीक अहमद को वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराने के आरोप हैं। बरेली जेल में बंद खालिद अजीम उर्फ अशरफ को मुलाकातियों से मिलने का ज्यादा समय समेत अन्य सुविधाएं देने के आरोप में जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला को निलंबित कर दिया है। प्रभारी डीआईजी जेल आरएन पांडेय की रिपोर्ट पर मंगलवार को शासन ने बरेली जेल  राजीव शुक्ला पर कार्रवाई की है।जेल अधीक्षक से पहले जेलर और डिप्टी जेलर भी निलंबित किए जा चुके हैं। दो जेल वार्डर समेत कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है। वहीं नैनी सेंट्रल जेल के अधीक्षक को भी निलंबित किया गया है। यहां अतीक अहमद बंद था और कल ही यहां छापा मारने के बाद यह कार्यवाही की गई। बता दें की प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद सामने आया था कि जेल में बंद माफिया की गैरकानूनी तरीके से मुलाकात कराई जाती थी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'