देश

national

शंकरगढ़ पुलिस ने तीन शातिर चोरों को धर दबोचा

Tuesday, April 4, 2023

/ by Today Warta



कब्जे से चोरी का सामान व घटना में प्रयुक्त आला नकब व चार अवैध देसी बम बरामदा*

प्रयागराज यमुनानगर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में शंकरगढ़ पुलिस ने तीन शातिर चोर विजय पटेल उर्फ छोटू पुत्र बालकरन पटेल निवासी लेवदा महावीरन थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, अर्जुन भारतीय पुत्र रामबाबू भारतीय निवासी ग्राम पंवरी थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज व पंकज उर्फ पप्पू पुत्र नचकऊपटेल निवासी मनकवार थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना क्षेत्र के पीपीजीसीएल पुलिया के पास से तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से दो डीजे एंपलीफायर मशीन, घटना में प्रयुक्त आला नकब एक लोहे की रॉड, एक मोटरसाइकिल व  चार अवैध नाजायज देसी बम बरामद कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय भेज दिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'