इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
मड़ावरा/ललितपुर। जनपद की तहसील मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम साढूमल में शासन द्वारा लाइसेंस देकर संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान का संचालन एक अप्रैल से हो गया था लेकिन आज आबकारी ठेकेदार भूपेन्द्र सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके उपरांत दुकान पर विधिवत पूजा अर्चना की गई। आबकारी ठेकेदार अंकित यादव ने बताया कि शासन द्वारा बताये गए नियमो का पालन करते हुए दुकान का संचालन किया जाएगा,साथ नाबालिग लड़को शराब की बिक्री नही की जाएगी। इस अवसर पर आबकारी ठेकेदार राहुल राय, गोटीराम यादव,रामप्रसाद राय,पत्रकार इन्द्रपाल सिंह,अमित श्रीवास्तव,गोरेलाल बाबा,प्रकाश सिंह हँसरी,राजपाल गन्धर्व,बालकिशन गन्धर्व,अरविन्द्र कुमार समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।