देश

national

असद और शूटर गुलाम का शव सुपुर्द ए खाक, अतीक नहीं हो पाया जनाजे में शामिल

Saturday, April 15, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और गुर्गे गुलाम के शवों का अंतिम संस्कार शनिवार को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। असद का शव कसारी मसारी कब्रिस्तान में जबकि गुलाम के शव को मेहंदौरी स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और गुर्गे गुलाम के शवों का अंतिम संस्कार शनिवार को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। असद का शव कसारी मसारी कब्रिस्तान में जबकि गुलाम के शव को मेहंदौरी स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया। असद के जनाने में मिट्टी देने के लिए पांच छह लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई। माफिया अतीक अहमद बेटे के जनाने में शामिल नहीं हो सका। वहीं शाइस्ता परवीन ने भी सरेंडर नहीं किया, हालांकि पुलिस तैनात रही। गुलाम के अंतिम संस्कार में उसके पिता ने हिस्सा लिया। उसकी पत्नी सना भी कब्रिस्तान में मौजूद रहीं, जबकि भाई राहिल हसन और अन्य परिजनों ने जनाजे में हिस्सा नहीं लिया। 

पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। कब्रिस्तान के आधा किलोमीटर चारों तरफ बैरिकेडिंग कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जनाजे में अतीक के परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हो सका। असद के नाना और मौसा ही मिट्टी में शामिल हुए। अतीक, शाइस्ता और अशरफ कोई भी मौके पर नहीं पहुंच सका। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'