देश

national

शॉर्ट सर्किट से जली गेहूं की फसल

Friday, April 14, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सिराथू ब्लॉक के इचैली गांव में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पा काबू पा लिया। आग की जद में आने से करीब सवा बीघे फसल जलकर राख हो गई। इचैली गांव निवासी रामराज व कांतीदेवी के खेत में गेहूं की फसल तैयार थी। कृषि फीडर में आपूर्ति आते ही शॉर्ट सर्किट से खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल हो गई। गेहू के खेत से लपटों को उठता देख गांव के लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे। दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया। आगजनी से दोनों लोगों की करीब सवा बीघे फसल आग की भेंट चढ़ गई। इसी तरह सत्यनारायण के खेत में भी आग लग गई। हालांकि उसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। गनीमत रही कि हवा का रुख बदल गया नहीं तो कई लोगों के खेत आग की भेंट चढ़ जाती। हल्का लेखपाल ने जांच करते हुए रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया है।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'