वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की रात 30 डिप्टी एसपी का तबादला कर दिया। इस क्रम में कमिश्नरेट के एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय का तबादला हरदोई और एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय का तबादला गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के लिए किया गया है। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की रात 30 डिप्टी एसपी का तबादला कर दिया। इस क्रम में कमिश्नरेट के एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय का तबादला हरदोई और एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय का तबादला गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के लिए किया गया है। वहीं, एटा में तैनात डिप्टी एसपी राजकुमार सिंह का तबादला वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में किया गया है। 45वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक अरुण कुमार सिंह का तबादला भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी में किया गया है। पुलिस विभाग में शनिवार को भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 12 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किये हैं। आजमगढ़ में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात राहुल रूसिया का शनिवार को स्थानांतरण हो गया। उनके स्थान पर शासन स्तर से अरुण कुमार दीक्षित को जनपद में नए अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है।