देश

national

डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सपा प्रत्याशी ने मांगे वोट

Wednesday, April 26, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी अरुणा शर्मा के पक्ष में उनके पार्टी नेता कार्यकर्ता व समर्थकों ने बुधवार को मोहल्ला चौकाबाग, शांतिनगर, पटेल नगर में जनसंपर्क कर नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर मुहर लगा कर विजयी बनाने की अपील की। वही बीती शाम को मोहल्ला वर्णी कॉलेज के पीछे आजादपुरा सेकिंड में डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, ज्योति सिंह लोधी, आल्हा प्रसाद निरंजन, जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, राजेश यादव, गिरधारी सिंह, रामदास श्रोती, शत्रुघन यादव, अशोक साहू, रामप्रताप सिंह, विजय सिंह, आरिफ कुरेशी, दीपक सेन, धर्मेंद्र चौबे, विनोद रैकवार, करन पाल, नरेंद्र राजपूत, गौरव विश्वकर्मा, आधार सिंह, हृदेश यादव, रामान सिंह, शैलेन्द्र, कैफी पठान, विक्की यादव, रूपसिंह, शोएब, मुन्ना, अमीर अन्ना, शरीफ जावेद, शिवांश, अमर सिंह भैरा, शिवांश शर्मा, संजीव हुण्डैत, संजू ढिमोले आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'