इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। नगर पंचायत तालबेहट के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी अवधेश अरजरिया छोटू भैया का तूफानी जनसंपर्क लगातार जारी है। जनसंपर्क के क्रम में बुधवार को उन्होंने नगर पंचायत तालबेहट के वार्ड संख्या 7 व 9 में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में जो विकास कार्य शहर की जनता चाहती थी, वह नहीं हो पाये। इसलिए वह विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ाने के लिए जनता की सेवा करने के लिए समर्पित होकर चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने वार्डवासियों को आश्वास्त किया कि आमजन के बीच किसी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी। बेहतर सड़कें और बेहतर जल निकासी के साथ-साथ नई योजनाओं को लाकर तालबेहट की पूरी नगर पंचायत क्षेत्र का विकास किया जायेगा। इस दौरान अनिता, कृति, अखिलेश तिवारी, अनूप, हर्ष, उत्कर्ष, पूनम, प्रीति, कुलदीप कुशवाहा, दीपक तिवारी, मयंक, संतोष कुशवाहा, दीपक रजक, पवन तिवारी आदि मौजूद रहे।