मोहम्मद जमाल
:बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर युवा संघर्ष दल ने अभिषेक गौतम,अखिलेश राजपूत की अगुवाई में बहुजन जागरूकता रैली निकाली। कस्बा मोहान के अजमतगढ़ी मोहल्ले में अम्बेडकर पार्क में कमलेश गौतम,देवेश अरुण,संदीप,पिंटू सैनी,खिलावन,सर्वेश रावत,संजीत रावत,दिनेश गौतम,भारत , जिशान आदि ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई। ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख मीरा यादव,शिवा सम्राट सहित सैकड़ों लोगों ने जयंती मनाई। न्योतनी में मुस्कान गौतम ने सैकड़ों लोगों के साथ अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जागरूकता रैली निकाल भंडारे का अयोजन किया। इसके अलावा धौरा पीकेपीएस एकडमी में अंजू सिंह,मोहद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षिका प्रीती वर्मा आदि ने अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई जाएगी।इसके अलावा जगह जगह भंडारे का अयोजन किया गया।