मोहम्मद जमाल
उन्नाव। मंगलवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल, शांतिपूर्वक व सुचारु ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर काॅलेज, सन्त पूरनदास नगर, उन्नाव में निर्वाचन हेतु नियुक्त किए गए पीठासीन अधिकारियों/ मतदान अधिकारियों प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया। दो पालियों में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में पीठासीन अधिकारियों तथा द्वितीय पाली में मतदान अधिकारियों प्रथम को उनके कार्य/दायित्वों के बारे में प्रोजेक्टर/पीपीटी एवं प्रैक्टिकल के माध्यम से विधिवत जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा प्रशिक्षण ले रहे समस्त कार्मिकों को निर्देश दिए गए कि मतदान को लेकर अपने-अपने दायित्वों को भलीभांति जान लें तथा दी गयी जिम्मेदारियों का पूरी सजगता के साथ निर्वाहन करें। निर्वाचन को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया का विधिवत ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी की भूमिका एक लीडर के रूप में होती है। सभी मतदान कार्मिक पीठासीन अधिकारी की लीडरशिप में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करें तथा निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैलट पेपर ले जाते वक्त चैक जरूर कर लें ताकि निर्वाचन में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। इस दौरान सभी कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ ऋषिराज, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास सृष्टि अवस्थी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी देवेश सचान, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जय सिंह सहित समस्त पीठासीन अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।