मोहम्मद जमाल
मियाँगंज । आसीवन थाना परिसर में थाना प्रभारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में आगामी अलविदा व ईद पर्व को मद्देनजर रखते हुवे पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग में थाना प्रभारी अखिलेश तिवारी ने कहा की आप सभी लोग पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाये और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजरे बनाये रहे अगर कोई भी संदिग्ध दिखे तो तत्काल सूचना पुलिस को दें आवश्यक कार्यवाही की जायेगी । इस अवसर पर पेश ईमाम हाफ़िज गुलाम वारिस,बाबा आम मंडी संचालक फैशल रहमान सफ़वी,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रवीण रावत,प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद ज़फर अंसारी,डॉ नदीम तनवीर,बैरागी यादव,पूर्व प्रधान सरोज सैनी,आफाक अंसारी,शीबू अहमद,दिलशाद अंसारी,कलाम कुरैसी,चौकी प्रभारी हैदराबाद राजेश दीक्षित,उपनिरीक्षक तेजपाल पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।