राकेश केशरी
टेवां: मंझनपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 20 चंद्रशेखर आजाद नगर में शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने नुक्कड़ सभा की। लोगों को सपा के साथ ही अपनी उपलब्धि गिनाई और पार्टी समर्थित प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि मंझनपुर का विकास अगर किसी ने किया है तो वह समाजवादी पार्टी है। आरोप लगाया कि भाजपा ने विकास के नाम पर केवल ढोंग किया है। सरकार को युवाओं को नौकरी देना चाहिए। युवा नौकरी मांग रहे थे और सरकार ने उनको बैल-गाय का नौकर बना दिया। कहा कि मंझनपुर का विकास चाहिए तो एक समाजवादी को मौका देना होगा। इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी राम सुरेमन सरोज, जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव, मानसिंह पटेल, आनंद मोहन पटेल, केशव सिंह आदि मौजूद रहे।