देश

national

बाल स्वच्छता पुरसकार से सम्मानित हुए बच्चे

Friday, April 28, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

विद्यालय की अंजली, जान्ह्वी, राधिका, आनवी व प्रियांशी को मिला सम्मान

कौशांबी: स्वच्छता एक अच्छी आदत है। एक आदर्श जीवन शैली जीने के लिए हर एक को इसे अपनाना चाहिए। स्वच्छता हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक स्तर पर भी सतर्क रखती है। यदि इसकी आदत बचपन से ही डाली जाए तो व्यक्ति उसका अनुसरण जीवन भर करता है। इन्हीं सबको ध्यान में रखते हुए बच्चों के अंदर स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेवादा के कंपोजिट विद्यालय पेरई में छह सालों से हर माह बाल स्वच्छता पुरस्कार का वितरण किया जाता है। इसमें स्कूल के नियमों पर जो बच्चा खरा उतरता है। उसे सम्मानित किया जाता है।

शिक्षक हरिओम सिंह ने बताया की जो छात्र-छात्राएं प्रतिदिन साफ-सुथरा होकर नियमित रूप से विद्यालय आती हैं। साथ ही उनके नाखून कटे हों, प्रतिदिन दांतों की साफ-सफाई रखता हो और स्नान करके के बाद साफ कपड़े पहनकर ही विद्यालय आए। बाल स्वच्छता समिति के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जो छात्र-छात्राएं हमेशा साबुन से हाथ धोने के बाद ही खाना-खाती हों और जो कचरा फेंकने के लिए कूड़ादान का प्रयोग नियमित रूप से करता हो। ऐसे छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को स्कूल में अप्रैल माह का बाल स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें कक्षा पांचवीं की अंजली कुमारी, कक्षा एक की जान्ह्वी, कक्षा तीन की राधिका गुप्ता, कक्षा चार की आनवी, कक्षा दो की प्रियांशी को स्वच्छता किट दी गई। इस अवसर पर स्कूल की सहायक अध्यापक सोनी गुप्ता, प्रतिमा कुमारी, अन्नू केसरवानी आदि मौजूद रहीं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'