छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश तिवारी होंगे शामिल
जासं, कौशांबी : कांग्रेस का रोड शो शनिवार को भरवारी नगर पालिका क्षेत्र में होगा। पार्टी प्रत्याशी व समर्थक पैदल शो कर लोगों को अपने पक्ष में लाने का प्रयास करेंगे। जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने बताया कि कांग्रेस पूरे जिला में मजबूती से चुनाव लड़ रही है। पार्टी प्रत्याशी सोनिया चौधरी के समर्थन में भरवारी के होने वाले कार्यक्रम में जनसमर्थन मिलने कि उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश तिवारी शामिल होंगे। इसके साथ ही यहां पूरे जिले के कार्यकर्ता भी रहेंगे।