लखनऊ। अब प्रदेश में कोविड के कुल एक्टिव केस 1192 हो गए हैं। सोमवार को मॉक ड्रिल का जायजा लेने जाने वाले नोडल अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें कोविड प्रबंधन की पुख्ता रणनीति बनाई जाएगी। प्रदेश में कोविड के 319 नए मरीज मिले हैं, जबकि 151 डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में कोविड के कुल एक्टिव केस 1192 हो गए हैं। सोमवार को मॉक ड्रिल का जायजा लेने जाने वाले नोडल अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें कोविड प्रबंधन की पुख्ता रणनीति बनाई जाएगी। प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में रविवार को गौतमबुद्ध नगर में 62. लखनऊ में 66, गाजियाबाद में 48 गोरखपुर में 10, आगरा में नौ, वाराणसी में सात, प्रयागराज में आठ, नए मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में इससे कम मरीज मिले हैं। स्थित यह है कि गौतमबुद्ध नगर में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 298 हो गई है। इसी तरह लखनऊ में 222 और गाजियाबाद में 145 मरीज हो गए हैं। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11 एवं 12 अप्रैल को सभी जिलों में एक साथ मॉक ड्रिल होगी।इसमें कोविड प्रबंधन के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया जएगा। इसके लिए शासन की ओर से हर जिले में नोडल अधिकारी भेजे जा रहे है। इन अधिकारियों की सोमवार को बैठक होगी। इसमें कोविड की स्थित की समीक्षा की जाएगी और मॉड ड्रिल के दौरान देखी जाने वाली व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। ये अधिकारी आक्सीजन प्लांट, दवाओं की व्यवस्था, वार्ड, मैन पॉवर आदि का आकलन करके शासन को रिपोर्ट देंगे।