देश

national

महिला के सवा लाख रुपये हड़पे

Saturday, April 1, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के पचनी का पुरवा भीखपुर गांव की महिला के सवा लाख रुपये पड़ोसी ने हड़प लिए। जमीन बैनामा के नाम पर रकम ली गई थी। इसके बाद बैनामा से मुकर गए। महिला ने दी गई रकम वापस मांगी तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पचनी का पुरवा भीखपुर गांव की मैकी देवी पत्नी राम कृपाल ने बताया कि छह महीने पहले जकी अहमद से उसने एक जमीन का सौदा तय करने के बाद सवा लाख रुपये एडवांस दिया था। इसके बाद जमीन बैनामा करने की बात हुई थी। छह महीने बाद पीड़िता ने जमीन बैनामा करने को कहा तो आरोपित मुकर गया। इसके बाद पीड़िता ने दी गई रकम वापस मांगी तो आरोपित ने साथी के साथ मिल महिला को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता थाने पहुंची और मामले की नामजद शिकायत की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित जकी व शहनवाज निवासी भीखपुर मेडवारा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'