राकेश केशरी
कौशाम्बी। चायल विकास खंड के फरीदपुर सुलेम गांव निवासी एक युवक ने बीडीओ पर आरटीआई के तहत मांगी रिपोर्ट नहीं देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने शनिवार को मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में की है। फरीदपुर सुलेम गांव निवासी प्रभाकांत मिश्रा ने बताया कि अक्टूबर में उसने उत्तर प्रदेश पंचायती राज्य नियमावली 1999 के तहत अभिलेखों की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने के संदर्भ में आरटीआई दाखिल किया था। पांच माह बीतने के बाद भी बीडीओ ने आवेदक को सूची उपलब्ध नहीं कराई। पीड़ित ने इसके पहले भी सम्पूर्ण समाधान दिवस में मामले की शिकायत की थी। डीपीआरओ के निर्देश के बाद भी उसे सूची उपलब्ध नहीं कराई गई। पीड़ित ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए सूची उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बीडीओ चायल को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।