राकेश केशरी
कौशाम्बी। सिराथू-सरायअकिल मार्ग से डिहवा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर जगह-जगह गडढे हो गए हैं। सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ऐसे में लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ती है। बच्चे आए दिन सड़क में बने गड्ढों में गिरकर चोटिल होते रहते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष है।