राकेश केशरी
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के असदउल्लापुर गांव में मंगलवार की शाम दबंगों ने घर में घुसकर विवाहिता को पीट दिया। आरोप है कि नामजद शिकायत के बाद भी चैकी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत एएसपी से की है। असदउल्लापुर गांव की अनीता देवी पत्नी रामराज का गांव की एक परिवार से जमीन का विवाद चल रहा है। बताया कि उसने खरीदी हुई जमीन पर मकान बनाया है। जिस पर वह परिवार के साथ रह रही है। इसी जमीन को पड़ोसी खुद की बता रहा है। इसी अदावत में मंगलवार की शाम आरोपितों ने घर में घुसकर अनीता देवी व उसकी देवरानी उमा को पीट दिया। आरोप है कि नामजद शिकायत करने के बाद भी चैकी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। शुक्रवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की है।