राकेश केशरी
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के असदउल्लापुर रोही गांव में दबंगों ने घर में घुसकर विवाहिता व उसके बच्चों को पीट दिया। पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराते हुए पीड़िता की तहरीर पर छानबीन शुरू कर दी है। असदउल्लापुर रोही गांव की अनीता देवी ने बताया कि पड़ोसी से उसके परिवार की रंजिश चल रही है। महिला ने कब्जे का विरोध किया तो आरोपित आग बबूला हो गए। पड़ोसी ने साथियों के साथ मिल महिला के घर में घुसकर तोड़फोड़ की । विरोध करने पर दबंगों ने महिला को पीट दिया। दबंगों की पिटाई के बाद पीड़िता थाने पहुंची और मामले की नामजद शिकायत पुलिस से की।