कमल सिंह
बांदा उत्साह जनक सहभागिता करते हुए, आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती वनमाला चौहान एवं उनके बेटे श्री प्रशांत कुमार चौहान ने विद्यालय के परिसर में लकड़ी के घोंसले में दाना तथा मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर बांधा।और लोगों से पक्षियों को बचाने की अपील की है।इस आयोजन में अभियान संयोजक शोभा राम कश्यप बांदा भी सहभागी रहे।