राकेश केशरी
कौशाम्बी। सरायअकिल कोतवाली कोटिया गांव में बाजार से घर लौट रहे युवक को सरेराह रोकते हुए साथी ने मददगारों के साथ मिल बेरहमी से पीट दिया। युवक के साथ मारपीट देख आसपास मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे। बीच-बचाव करने पर आरोपित कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराते हुए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। कोटिया निवासी अंतिम पांडेय का गांव के ही सत्यम से पुराना विवाद चल रहा है। कई बार दोनों केबीच मामूली बात को लेकर तीखी झड़प हो चुकी है। अंतिम बाजार से घर लौट रहा था। गांव के समीप पहले से घात लगाकर साथियों के साथ बैठे आरोपित उसे रोक लिया। इसके बाद सरेराह पिटाई करनी शुरू कर दी। युवक के साथ मारपीट देख आस-पास मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे। बीच-बचाव करने पर आरोपित कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घर पहुंच परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए युवक थाने पहुंचा। पुलिस ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कराने के बाद देर शाम आरोपित सत्यम व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।