राकेश केशरी
शादी का झांसा देकर बनाता रह संबंध,बाद में किया शादी से इनकार
कौशाम्बी। मंझनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मादूकी गांव का वादी मुकदमा मोहम्मद यूसुफ ने मंझनपुर थाने में लिखित तहरीर दिया कि गांव का मोहर्रम अली वादी की लड़की के साथ सगाई हो गई थी,तो मोहर्रम अली उसके घर आने जाने लगा और पीड़िता के साथ संबंध बनाने लगा,बाद में शादी से इंकार कर दिया और कहने लगा कि मुझसे तुम 25-30 हजार ले लो और अपनी दूसरी शादी कर लो,वादी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामला अपर जिला जज सप्तम नीरज कुमार उपाध्याय की अदालत में चला,राज्य की ओर से शासकीय शशांक खरे ने कुल 4 गवाहों को परीक्षित कराया और अभियुक्त की ओर से 2 गवाहों को परीक्षित कराया गया। गवाहों का बयान सुनने व पत्रावली का अवलोकन करने के बाद अभियुक्त को दोषी पाते हुए 20 वर्ष का कठोर कारावास व 30 हजार रुपए का अर्थदंड की सजा सुनाई।