राकेश केशरी
कौशाम्बी। कोखराज कोतवाली इलाके के एक पिता ने बहू पर बेटी के बेचने का आरोप लगाया है। नामजद शिकायत के बाद भी पुलिस लड़की का पता नहीं लगा पा रही है। पिता ने आॅनलाइन पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। कोखराज थाना क्षेत्र के अधेड़ ने बताया कि उसकी नाबालिग लड़की को उसकी ही बहू ने एक युवक के हाथ बेच दिया है। जब उसने बहू से बेटी के विषय में पूछता है तो बहू धमकी देती है कि जाओ आपकी बेटी को बेच दिया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया पर,आगे कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोप है कि भगाने वाले आरोपियों की पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही है।