राकेश केशरी
कौशाम्बी। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के पन्नोई गांव के एक युवक ने जमीन बेचने के नाम पर फजीर्वाड़ा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जालसाजों ने युवक को बेची गई जमीन दूसरे के नाम बैनामा कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार फरेबियों के खिलाफ मारपीट और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पन्नोई निवासी बलवंत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने एक जमीन का सौदा करते हुए बैनामा कराया था। जमीन बैनामा होने के बाद आरोपित ने उसी जमीन को दूसरे के हाथ बेच दिया। जानकारी होने पर पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपित मारपीट पर अमादा हो गए। परिजनों को आपबीती बताते हुए पीड़ित युवक संदीपनघाट थाना पहुंचा और मामले की नामजद शिकायत की। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित प्रदीप कुमार निवासी महमूदपुर मनौरी, मोहम्मद साबिर निवासी अरई सुमेरपुर्र शंकर निवासी मनौरी व अजय निवासी चिल्ला शहबाजी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।