देश

national

121 लीटर शराब के साथ सात लोग गिरफ्तार

Thursday, April 27, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। जिले की पुलिस ने बुधवार की रात अभियान चलाकर सात लोगों को पकड़ते हुए उनके कब्जे से 121 लीटर महुआ की शराब बरामद की है। सैनी पुलिस ने ककराली पर छापेमारी करते हुए गांव के शिवसिंह के कब्जे से 17 लीटर शराब बरामद किया। इसी तरह सरायअकिल पुलिस ने गुड्डू निवासी रक्सवारा करारी के पास से 20 लीटर, कड़ाधाम पुलिस ने सूरज निवासी जहांगीराबाद के पास से 14 लीटर, कोखराज पुलिस ने शुकरू निवासी बम्हरौली के कब्जे से 20 लीटर, दुर्गा प्रसाद निवासी कोखराज के कब्जे से दस लीटर, पश्चिमशरीरा पुलिस ने बनवारी निवासी पुनवार के कब्जे से दस लीटर व मंझनपुर पुलिस ने जुगराज निवासी भेलखा के कब्जे से दस लीटर शराब बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'