राकेश केशरी
कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के चक सैनी गांव में दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और महिला को पीट दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जरीना पत्नी मुन्नू का पड़ोसी से पुराना विवाद चल रहा है। दोनों के बीच कहासुनी हो गई। शाम पड़ोसी साथी के साथ महिला के घर में घुस गया और तोड़फोड़ करने लगा। विरोध करने पर दबंगों न महिला को पीट दिया। महिला के शोर मचाने पर आरोपित भाग निकले। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार कराने के बाद आरोपित राकेश, डाले व कंधई के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले जांच पड़ताल शुरू कर दी है।