राकेश केशरी
कौशाम्बी। मूरतगंज विकास खण्ड के भीखमपुर गांव की गलियों में बिछाए गए खड़ंजे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। नालियां भी पूरी तरह से जर्जर हालत में हैं। गांव में सफाई नही होने से गलियां गंदगी से पटी हुई हैं। नालियों का पानी लोगों के घरों के सामने सड़क पर जमा रहता है। इससे लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से आवागमन करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क और नाली के निर्माण की मांग की है।