देश

national

एक जिला बदर समेत तीन हिरासत में

Tuesday, April 4, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पाली तथा प्रभारी निरीक्षक ने हमराहियों के साथ धारा 386, 504, 506 आईपीसी में वांछित अभियुक्त राजेन्द्र सिंह उर्फ गोटी पुत्र कृपाल सिंह लोधी निवासी ग्राम करमरा को ग्राम करमरा से हिरासत में लिया है। वहीं एक नफर वारंटी गोपाल यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी मोहल्ला हजारिया वार्ड कस्बा व थाना पाली जनपद ललितपुर को भी हिरासत में लिया गया है। पकड़े गये बदमाशों में से एक युवक के पास से डबल बैरल की नकली बंदूक बरामद की गयी है। वहीं थाना सौजना पुलिस ने जिला बदर ग्राम टीकरा निवासी भानसिंह पुत्र रामचरन यादव को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि 15 मार्च से तीन माह के लिए भानसिंह को जिला बदर किया गया था। भान सिंह पर गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/10 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि भानसिंह का आपराधिक इतिहास लम्बा है और इसके खिलाफ थाना सौजना में एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पकडऩे वाली टीम में थानाध्यक्ष संदीप सिंह सेंगर, उ.नि.अरविन्द कुमार, कां.विक्रम सिंह शामिल रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'