इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
पाण्डुकशिला पर हुआ प्रभु का महामस्तिकाभिषेक
ललितपुर। भगवान महावीर जयंती महोत्सव में जैन अटामंदिर से विमानजी में विराजित श्रीजी को श्रद्धालुजन गाजे-बाजे के साथ वर्णी कालेज भूमि स्थित पाण्डुकशिला पर प्रभावना पूर्वक ले गए जहां प्रभु का अभिशेक शान्तिधारा हुई जिसमें श्रद्धालओं ने पहुंचकर प्रभु की भक्ति की। जैन अटामंदिर से गाजे बाजे के साथ समाज के श्रेष्ठीजनों के साथ श्रीजी की यात्रा निकली जिसमें कंथों पर विमानजी के साथ श्रीजी को विराजित कर वर्णी कालेज स्थित भूमि पर पहुंचे जहां पाण्डुकशिला पर प्रभु विराजितकर पूजन विधान के साथ अभिषेक किया गया। साथ ही शान्तिधारा भी की गयी। जैन पंचायत ने जैन समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि हम सौभाग्यषाली हैं जहां अपनी भूमि पर हम अपने प्रभु का अभिषेक कर रहे हैं। वह समय दूर नहीं जव इस भूमि पर समाज के सहयोग से कायाकल्प होगा और शिक्षा का केन्द्र बनेगा। इसके पूर्व नगर में श्रीजी की शोभायात्रा का नगर भ्रमण के दौरान स्थान स्थान पर आरती उतारी और दर्शन कर श्रावकों ने पुण्यार्जन किया। कार्यक्रम स्थल पर जैन मिलन सिविल लाइन, जैन बैकर्स फोरम एवं स्याद्वाद बाल संस्कार केन्द्र वर्णी कान्वेंट द्वारा अतिथि सत्कार की व्यवस्था की गई। इस मौके पर अनेकों सजातीय बंधु मौजूद रहे। सायंकाल अभिनंदनोदय तीर्थ पर पाठशाला परिवार के बच्चों ने महावीर जयंती पर रोचक संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की, जिसको उपस्थित जनसमुदाय द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया।