इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। आम आदमी पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. की अध्यक्षता में कचहरी परिसर में संपन्न हुयी। बैठक में आगामी निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नगर पंचायत महरौनी, पाली, तालबेहट व नगर पालिका परिषद ललितपुर के अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों को पार्टी की ओर से चुनाव रण में उतारने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूनम, रमेश कुमार झां, गनेशराम, मनीष जैन के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।