देश

national

तीस अप्रैल को प्रयागराज में होगा महासम्मेलन

Tuesday, April 4, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। प्रदेश के न्यायालय कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का समाधान न होने तथा उस पर मा.उच्च न्यायालय इलाहाबाद व शासन द्वारा कोई निर्णय न लिये जाने के कारण प्रदेश संघ के आह्रवान पर पूरे प्रदेश के न्यायिक कर्मचारीगण आन्दोलित होने को विवश है। इसी क्रम में न्यायिक कर्मचारी 03 से 07 अप्रैल 2023 तक काला फीता लगाकर काम कर अपनी व्यथा अभिव्यक्त कर रहे है। संघ के बैनर तले जनपद न्यायालय के कर्मचारियों ने मंगलवार को एक दूसरे को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ शाखा ललितपुर के अध्यक्ष शुभम जैन ने कर्मचारीगण की मुख्य समस्यायें मृतक आश्रित प्रकरण में शैक्षणिक सेवायोजन, कर्मचारीगण के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण, नियमावली संशोधन, संविदा कार्मिकों के वेतनवृद्धि व नियमतीकरण, तदर्थ कार्मिको (एफ.टी.सी.) को समान सेवाकाल न प्राप्त होने, न्यूनतम ग्रेड पे 2800 किये जाने, 4600 ग्रेड वेतन के पदो को राजपत्रित प्रतिष्ठा प्रदान किये जाने तथा स्टेनोग्राफर संवर्ग का वेतनमान केन्द्रीय छठे वेतन आयोग की संस्तुतियो के क्रम में उच्चीकृत वेतनमान 01.01.2006 से प्रदान किये जाने, मानक के अनुरूप कार्य का वितरण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो से घरेलू कार्य न लिये जाने आदि के संबंध में अब तक अपेक्षित परिणाम न प्राप्त होने से व्यथित होना बताया। सभी कर्मचारियो ने इस दौरान काली पट्टी बांधकर अपने अपने पटल पर कार्य किया। अपेक्षित मांग पूरी न होने पर कर्मचारी 30 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में आयोजित महासम्मेलन में भाग लेकर मा.उच्च न्यायालय को ज्ञापन सौपेगें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'