मोहम्मद जमाल
उन्नाव। जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में 20 अप्रैल को आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमले से 5 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान शहीद हो गए थे। इस हृदयविदारक घटना पर विमल द्विवेदी व उनकी पत्नी नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार अनीता विमल द्विवेदी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया व अनीता विमल द्विवेदी व उनके समर्थकों द्वारा इन 5 वीर जवानों को श्रध्दा सुमन अर्पित कर अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। इस दुःखद घटना पर विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा आतंकियों द्वारा किये गए इस कायराना हमले में देश ने 5 शेरदिल जवानों को खोया हैं और उनके बलिदान से हर देशवासी की आँख नम हैं।भारतीय सेना इस कायराना हमले का जवाब देने में सक्षम है और जवाब भी अवश्य देगी।

Today Warta