मोहम्मद जमाल
उन्नाव। स्वाट सर्विलांस एवं थाना अचलगंज पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही जिसमे एक बन्दूक, 6 देशी तमंचा, 13 जिंदा कारतूस, एक अर्द्ध निर्मित तमंचा, 4 नाल मय तमंचा/शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार आप को बता दे कि 27 अप्रैल को थाना अचलगंज पुलिस, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो अभियुक्तों को बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर बरामद एक मोटरसाइकिल को सीज किया गया। थानाध्यक्ष प्रशान्त द्विवेदी व उप निरीक्षक बृजेश कुमार, लाखन सिंह मय हमराह फोर्स एवं प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक श्याम नारायण सिंह मय स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम की सहायता से थाना अचलगंज क्षेत्रांतर्गत बड़ौरा तिराहे से जमुका रोड लोन नदी के किनारे बबूल के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले अभियुक्तगण विद्याशंकर उर्फ बउवा पुत्र मनइया उम्र 50 वर्ष, धनीराम पुत्र रामसेवक उम्र 35 वर्ष निवासी गण ग्राम बडौरा थाना अचलगंज उन्नाव को एक अदद देशी बन्दूक 12, 5 देशी तमंचा 12 बोर, एक देशी तमंचा 315 बोर 11 कारतूस जिन्दा 12 बोर, 2 कारतूस जिन्दा 315 बोर, एक अर्द्ध निर्मित तमंचा 12 बोर, 4 नाल 12 बोर, तमंचा शस्त्र बनाने के उपकरण एक मशीन भट्टी जलाने की, एक हथौडी, दो छैनी, एक सुम्मी, लोहे की स्प्रिंग, 2 रेती, एक कटर, एक सडसी, 4 लोहे की पत्ती व छोटे-छोटे अन्य उपकरण रिपिट आदि बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा मौके से बरामद मोटरसाइकिल को 207 MV ACT में सीज किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कर बनाम विद्याशंकर उर्फ बउवा 50 पुत्र मनइया, धनीराम 35 पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम बडौरा थाना अचलगंज पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।