देश

national

लूटेरो ने पिस्टल के दम पर पेट्रोल पंप में की लाखों की लूट, पुलिस मामले जांच में जुटी

Thursday, April 27, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सोहरामऊ के भल्ला फार्म के पास में देर रात फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बुधवार देर रात फिल्मी अंदाज में तीन बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने 4 कर्मचारियों पर पिस्टल तानकर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। इस बीच बदमाशों ने फायरिंग भी की। इस घटना को अंजाम देकर लुटेरे बड़े आराम से मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया और मामले के खुलासे को लेकर टीम का गठन किया गया है। आपको बता दें कि भल्लाफार्म के पास में राजेश कुमार भल्ला का हाईवे पर पेट्रोल पंप है। यहां पेट्रोल-डीजल के साथ ही सीएनजी की भी बिक्री होती है। बुधवार की देर रात कर्मचारी महेश, संजय, रवि, सरवन और अजय पेट्रोल पंप पर मौजूद थे। केबिन में अजय, रंजीत और महेश मौजूद थे। सरवन डीजल प्वाइंट पर मौजूद था। रात में तकरीबन 1 बजे कुछ नकाबपोश लुटेरे वहां पर पहुंचे और पिस्टल निकालकर केबिन में घुस गए। तीनों लुटेरों ने अजय, रंजीत, महेश पर पिस्टल तान दी और गोली मारकर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। इस बीच एक लुटेरे के द्वारा कर्मचारी सरवन पर पिस्टल तान दी। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। हैरान करने वाली बात है कि वहां से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस की पिकेट भी लगती है। लुटेरों को यहां पर पुलिस का खौफ भी नहीं था। मामले की जानकारी लगते ही गुरुवार की सुबह एएसपी शशिशेखर सिंह और सीओ हसनगंज दीपक सिंह मौके पर मुआयना करने पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई और घटना का खुलासा करने को लेकर मातहतों को निर्देश दिया गया। इस बीच पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'