देश

national

नगर पंचायत शंकरगढ़ से चेयरमैन पद के लिए 6 महिला नेत्रियों ने किया नामांकन

Monday, April 17, 2023

/ by Today Warta



बीजेपी उम्मीदवार अंजू देवी ने दो सेट में किया नामांकन

यमुनानगर/ प्रयागराज । जनपद के यमुनानगर तहसील मुख्यालय बारा में कल बीते रविवार को एक और आज सोमवार को 3:00 बजे तक 5 चेयरमैन उम्मीदवारों के नामांकन होने से कुल 6 महिला कैंडिडेट का नाम चुनावी दंगल में शामिल हो चुका है। शंकरगढ़, नगर पंचायत चुनावी दंगल में कुल छ अनुसूचित महिला नेत्री उम्मीदवारों का नाम इस प्रकार है। भाजपा से अंजू पत्नी लवलेश ,सपा से कंचन पत्नी राजेश कुमार ,आम आदमी पार्टी से शिखा समद्दर पत्नी सत्यरंजन समद्दर, निर्दलीय उम्मीदवार  में कुसुम कली पति सुखराम ,पार्वती कोटार्य पत्नी छेदीलाल, लीला देवी कनौजिया, पत्नी लल्लू कनौजिया। नामांकन के बाद अब सभी महिला नेत्री चेयरमैन उम्मीदवार वोटरों को रिझाने के लिए अपने अपने तरीके से जनसंपर्क करने में लग गईं है ।अब आने वाला समय बताएगा कि शंकरगढ़ की प्रबुद्ध जनता किस महिला नेत्री को अपना आगामी चेयरमैन बनाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'