देश

national

चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों से इस वर्ष 240 लोग हज के लिए जाएंगे

Wednesday, April 5, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

बाँदा/  निर्धारित कोटे से कम आवेदन होने पर सभी आवेदकों का चयन हो गया है। पहली किस्त सात अप्रैल तक जमा करनी होगी। जिला हज कमेटी सदस्य हाजी सैय्यद सुभान अली ने बताया कि इस साल उत्तर प्रदेश के लिए 30237 हज यात्रियों का कोटा था, लेकिन सिर्फ 26786 ने ही आवेदन किया। ऐसे में हज कमेटी ने सभी को मंजूरी दे दी है। चित्रकूटधाम मंडल से 132 पुरुष और 108 महिलाएं हज पर जाएंगी। बांदा से 93 ( 54 पुरुष व 39 महिला), चित्रकूट से 15, महोबा से 41 और हमीरपुर से 91 लोगों ने आवेदन किया था। हज कमेटी सदस्य ने बताया कि सभी आजमीने हज (हज यात्री ) 7 अप्रैल तक 81, 800 रुपये के हिसाब से चालान के जरिए एसबीआई या यूनियन बैंक की किसी शाखाा में जमा कर दें। चालान की प्रति 3 अप्रैल को मदीना हज, उमरह सोसायटी दफ्तर , बांदा से मुफ्त हासिल की जा सकती है। चालान के साथ मेडिकल स्क्रीनिंग सर्टीफिकेट भी जमा होगा। अन्य जानकारी के लिए फोन 8707722065 (हाजी सुभान) या 8299454824 (हाजी गुलाम मुस्तफा) पर कॉल की जा सकती है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'