राकेश केशरी
कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के चक सैनी गांव निवासी एक युवक के बैंक खाते से साइबर शातिर ने 81 हजार रुपये पार कर दिया। बैंककर्मी बनकर शातिर खाते की जानकारी लेकर रुपये निकाल लिए। पीड़ित बैंक खाता बंद कराते थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। चक सैनी निवासी नरेश कुमार ने बताया कि सप्ताह भर पहले अनजान व्यक्ति ने उसके नंबर फोन करते हुए खुद को बैंककर्मी बताया। इसके बाद खाते से संबंधित जानकारी ले ली। दूसरे दिन आरोपित ने युवक के खाते से 81 हजार रुपये ट्रांसफार्मर कर लिया। खाते से रकम निकलने का मैसेज देख युवक के होश उड़ गए। शनिवार को वह बैंक पहुंचा। खाता लॉक कराने के बाद थाने में शिकायत की। पीड़ित की तहरीर पर सैनी थाने कीपुलिस ने अज्ञात शातिर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।