मोहम्मद जमाल
निर्माण, सृष्टि, रचना, नई शुरुआत इसे ही तो कहते हैं "अभिसर्ग"
उन्नाव । जब आंखों में कक्षा पांच उत्तीर्ण करके अपने आगे के सफ़र के लिए जा रहे बच्चों के लिए हर्ष मिश्रित अश्रु हैं, तो वहीं दूसरी ओर नवागंतुक कोपलों का स्वागत। एक नवीन क्रम, एक अभिसर्ग। इसी थीम को आत्मसात् करते हुए दिनांक 8 अप्रैल 2023 को प्राथमिक विद्यालय पतारी द्वितीय में वार्षिकोत्सव अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र कुमार खंड शिक्षा अधिकारी सरोसी उन्नाव रहे ।अन्य अतिथियों में डी सी एम डी एम राम जी , ग्राम प्रधान भारत ,पूर्व ग्राम प्रधान रमेश , एस एम सी अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी ,एसआरजी अखिलेश , मसर्रत फात्मा , ए आर पी सौरभ , पीयूष , आदित्य , गणेश , पतारी गांव के विशिष्ट निवासी प्रदीप द्विवेदी एवं अन्य मुख्य शिक्षक साथियों में प्रांजल अवस्थी ,अखंड द्विवेदी ,संदीप कटियार, प्रभाकर पांडे आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई..इसके पश्चात सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम में विद्यालय में पधारे सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक ,सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव संबंधी नाटक ने सभी ग्राम वासियों का एवं अतिथियों का मन मोह लिया। नशा मुक्ति सम्बन्धी समूह नृत्य ‘जीना है तो पापा, शराब नहीं पीना है ’ ने सभी को शराब से बर्बाद होते परिवारों के बारे में साक्षात अनुभव करवाया, नारी सशक्तिकरण नृत्य ‘कोमल हैं कमजोर नहीं ’ सभी को बहुत रोचक लगा। नन्हें नन्हें बच्चों ने स्कूल चले हम गीत का मंचन किया। मंच संचालन कर रहे प्रभाकर पाण्डेय ने स्कूल रेडीनेस के सन्दर्भ में ग्रामवासियों की समझ विकसित की। उन्हें सरकार द्वारा निपुण भारत के अन्तर्गत बुनियादी ज्ञान के महत्व को स्पष्ट करते हुए सरकारी विद्यालयों में अपने 6 से 14 साल के बच्चों का नामांकन करने को प्रेरित किया। अन्य भी बहुत सी रोचक प्रस्तुतियां हुई। कार्यक्रम के मुख्य बिन्दु – स्कूल रेडिनेस,चहक अभिमुखीकरण, प्रवेश उत्सव , पुस्तक वितरण एवम् पुरस्कार वितरण रहा। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए प्रधानाध्यापक प्रीति मिश्रा ने कक्षा –5 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका को प्रोत्साहन उपहार स्वरूप साइकिल खंड शिक्षा अधिकारी एवम ग्राम प्रधान पतारी के हाथों से भेंट करवाई। तत्पशात कक्षा 5 में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को, प्रतियोगिताओं जैसे मेहंदी प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, अत्यधिक स्वच्छता पुरस्कार, अत्यधिक अटेंडेंस पुरस्कार, हुनरबाज पुरस्कार, पॉवर एंजल पुरस्कार वितरित कर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इसी क्रम में प्रधानध्यापिका श्रीमती प्रीति मिश्रा के अथक प्रयासों से तैयार विद्यालय के प्रथम स्मार्ट क्लास का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया। आदरणीय एस आर जी अखिलेश शुक्ल ने बच्चो को निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शिक्षा के साथ तकनीकि के प्रयोग से और अधिक रोचक बनाने के लिए विद्यालय के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और समस्त विद्यालय परिवारों को बधाई दी। अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। श्रीमति सोनाली सिंह ने विद्यालय के स्वस्थ माहौल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
सभी अतिथियों ने विद्यालय परिवार का उत्साह बढ़ाया। डी सी एम डी एम राम जी ने उन्नाव में नामांकन पर अधिक से अधिक जोर देने को कहा। बीईओ सरोसी ने विद्यालय द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। ग्राम प्रधान ने कायाकल्प के बचे हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने का आश्वासन दिया। सभी बच्चे पुरुस्कार पा कर अत्यन्त प्रसन्न हो गए।
कार्यक्रम की मेज़बानी कर रहे पतारी द्वितीय विद्यालय परिवार क्रमशः प्रीति मिश्रा (प्र शि), शीबा सिद्दीकी (स शि), शिवानी वर्मा (स शि), रेनू त्रिपाठी (शि मि) तथा सुनिता वर्मा(शि मि) की कर्मठता एवम् समर्पण की सभी उपस्थित जनों ने भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए विद्यालय को नारी सशक्तिकरण से संपन्न एवम् समृद्ध विद्यालय बताया। एस आर जी श्रीमती मुसर्रत फात्मा के द्वारा अभिभावक माताओं के साथ अपने विचार साझा किए एवम उनके अनुभवों को बारीकी से जाना
कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाध्यापक प्रीति मिश्रा ने सभी आंगतुक अतिथियों का , अपनी उपस्थिति से प्रोग्राम को अलंकृत करने के लिए, कृतज्ञ आभार व्यक्त किया।