मोहम्मद जमाल
मोहान पीएससी में प्रेम कुमारी महिला बुखार की दवा लेने के लिए सरकारी पर्चा बनवाया जहा तैनात महिला चिकित्सक मंजू गौतम ने मरीज को पर्ची पर बाहर की दवा लिख कर दे दी। पास ही खड़े किसी मरीज ने बीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।जिससे पीएचसी में खलबली मच गई। वायरल वीडीओ में डाक्टर मरीज को दो पर्चे दे रही हैं एक पर बाहर की दवा लिखी हैं और दूसरा पीएचसी का पर्चा है।महिला डाक्टर के बारे में कस्बे के शुभम,उमंग,तरंग,लक्की शर्मा,संजीत आदि लोगो ने आरोप लगाया कि उक्त डाक्टर कभी समय से नही आती हैं ,हमेशा देर से पहुंचती हैं और मनमानी करते हुए समय से पहले चली जाती हैं।यदि कोई मरीज विरोध करता हैं तो वह उसके से अभद्रता करते हुए फर्जी मामले में फसाने की धमकी देती हैं। पीएससी प्रभारी ने बताया कि सोसल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है। जांच कराई जाएगी